मेरे देश के वीर जवान
मेरे देश के वीर जवान
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
सरहद की रक्षा के लिए डटा वीर बलवान है
तन मन जीवन समर्पण करता नौजवान है।
माँ भारती की रक्षा में प्राणों की आहुति देता
देश रक्षा का दृढ़ संकल्प लिए वीर जवान है।
देशभक्ति की ज्वाला धधकती सीने में तूफान है।
अखंडता का दीप जलाता,शौर्यता की पहचान है।
राष्ट्रहित ही सर्वोपरि सीमा के सिपाही के लिए
प्राण पुष्प अर्पित करता,माँ भारती की संतान है।
सीमा का सिपाही,देशभक्त,वीर जवान है
बाधाएं कितनी भी आए, देता हर इम्तिहान है।
बाढ़,सूखा,भूकंप,महामारी या हो युद्ध की तैयारी
हर मुश्किल से डटकर लौहा लेता मेरा वीर जवान है।