STORYMIRROR

Pradip Warade

Inspirational Others

5.0  

Pradip Warade

Inspirational Others

मेरा पिता

मेरा पिता

1 min
163

दिल हो या दिमाग

मेरा हर बोझ उठाते हो, 

कभी दोस्त बनकर 

जिंदगी के मायने सिखाते हो...

गरम रेत सी जिंदगी पर चलता

हु तो मुझे गोद में उठाते हो, 

कभी गुगल बन के 

पल में किसी की उल्झन सुलझाते हो

और माँ जब मेरी चुगली करती हैं 

तो हलका सा मुस्कुरा देते हो,

पापा मेरे लिए प्यार आप की 

आखों से झलकता हैं, 

मेरे जिंदगी का सुगंध 

बस आप से महकता हैं, 

जो मेरे अल्फाज ही नही

मेरी खामोशी भी समझता हैं, 

जिंदगी के सारे दर्द झेलकर मुस्कुराने वाला 

जादूगर होता हैं बाप, 

सबके सुख के लिए दुःख से सौदा करने वाला 

सौदागर होता हैं बाप... 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational