मेरा मन
मेरा मन
मेरा मन खुशियों का आंगन
खुशियों की बरसातें हैं
दादी का मैं लाड दुलारा
बचपन की बस यादें है।
खूब शरारत आदत मेरी
करती दादी हिफाज़त मेरी ।
मेरा मन नफरत ना माने
बुरा भला ये सब पहचाने ।
मेरा मन माँ का आंचल है
बिता हुआ खुशियों का कल है।
मेरा मन बहना की यादें
बचपन की वो सारी बातें ।
