मेरा विद्यालय
मेरा विद्यालय
1 min
134
जहां जिन्दगी के एहसास जुड़े हैं
जिसमें जिन्दगी के आभास जुड़े हैं ।
जहाँ ज्ञान की गंगा बहती है
सत्य धर्म की बातें कहती है।
गुरुओं का आशीष जहाँ पर
है ज्ञान की राह यहाँ पर।
सत्य धर्म का पाठ पढ़ाते गुरु हमारे ज्ञानी है
घोर मुश्किलों से छुड़ाते गुरुवर अंतर्यामी हैं।
मेरा विद्यालय है ईश्वर का घर
जहाँ जो जाऊं नहीं लगता डर।
