हार
हार
मैं हार नहीं मानूंगा मैं हार नहीं मानूंगा
मंजिल भले दूर कहीं हो मैं लौट नहीं जाऊँगा।
जीवन में कठिनाई इतनी
सागर की गहराई जितनी ।
उपकार नहीं मानूंगा उपकार नहीं मानूंगा
मैं हार नहीं मानूंगा मैं हार नहीं मानूंगा ।
जीवन में खुशियां और गम है
हार जीत का ही तो भ्रम है ।
व्यवहार नहीं छोडूंगा व्यवहार नहीं छोडूंगा
मैं हार नहीं मानूंगा मैं हार नहीं मानूंगा ।
