STORYMIRROR

Saurav Saket

Abstract

4  

Saurav Saket

Abstract

मेरा ज़मीर

मेरा ज़मीर

1 min
260


 जश्न खामोशी का इस शोर से मनाया जाए।

सर जिसका भी उठे उसे दबाया जाए।


अब आँखों को ही बोलनी होगीं हर सच्चाई,

जुबां काट कर जब कातिल को बचाया जाए।


मेरा जमींर भी एक रोज पुछेगा मुझसे,

गीत वही क्यों लिखा, जो दरबारों में गाया जाए।


मेरे पसीने की जिससे-बु-आती हैं।

उसी मिट्टी में मुझे दफनाया जाए।


कँपकँपाती हाथों का कहना हैं, घर चलों,

और घर की जरुरत कहती हैं कुछ और कमाया जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract