STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Inspirational

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Inspirational

मेरा इरादा मेरी मंजिल

मेरा इरादा मेरी मंजिल

1 min
440

इरादा है यह मैंने ठाना 

उलझी को सुलझाना

बिगड़ी को बनाना

बिखरी को सँवारना

अपने मनोबल को सशक्त कर 

कठिनाई से ना मुंह मोड़ कर

आत्मविश्वासी बनकर

कष्टों को मिटाना है 

साहस हिम्मत के संग  

निर्भय होकर संयम व धैर्य से

मुझे बढ़ना है जिंदगी में

होसलों को बुलंद कर 

इरादो की उड़ान पर 

संयमित हो धरा से विवेक से

उड़ना है बढ़ना है मंजिल की ओर

और पाना है मंजिल को ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational