मेरा दिल
मेरा दिल
दिल, दिल, दिल मेरा दिल
अक्सर तुमको याद करे मेरा दिल ।।
तेरे बिना कटती नहीं राते
ए मूलाकात में होती नहीं बातें
कैसे कहूं तुम्हे थामले मेेरी बाहें
मैं अगर रूठ गई पकडले मेरी राहें
अब तुम ही तो है मेरी मंजिल
तु ही दुनिया मेेरी हर पल
दिल, दिल, दिल मेरा दिल
अक्सर तुमको याद करे मेरा दिल ।।
कैसा नशा दिल पे छाने लगा है
ये दूरियां दिल क्यू बढाने लगा है
प्यार की बारिश की बूंदे छलक रही है
दो प्यार की दो लेेख जानू लिख रही है
ये मोहब्बत का है सारा खेल
अब कब होगा दो दिल का मेल
दिल, दिल, दिल मेरा दिल
अक्सर तुमको याद करे मेरा दिल।।
