STORYMIRROR

Divyanshi Triguna

Inspirational

4  

Divyanshi Triguna

Inspirational

मेरा देश..

मेरा देश..

2 mins
375

देश मेरा स्वर्ग समान है, जिसमें बसती मेरी जान है ....

मेरा मान है ये, सम्मान है, देश मेरा, मेरी जान है,

वीरों की भूमि है ये, और शहीदों का जहान है,

भारत माता रहती है यहाँ, जिनसे हमारी शान है,

स्वादिष्ट व्यंजनों का ये जहान है, जिनसे हमारी पहचान है,

देश मेरा स्वर्ग समान है, जिसमें बसती मेरी जान है....


भारत में रहता हूँ मैं, भारत ही मेरा नाम है,

इस दुनिया में बस, देश सेवा ही मेरा काम है,

मेरा देश, सोने की चिड़िया और कमल समान है,

देश मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है,

देश मेरा स्वर्ग समान है, जिसमें बसती मेरी जान है....


आबाद रहे ये देश मेरा, हर हाल में ये खुशहाल रहे,

जीवन का करम, देश सेवा धरम,

इस धर्म का सदा मुझसे पालन रहे

मैं धन्य हुआ, जन्म लेकर यहाँ,

मैं यहाँ का निवासी, विश्वासी हूँ

ये प्राण मेरे इस देश के है,

जब जरूरत हुई, तो मैं न्योछावर करूँ,

देश मेरा स्वर्ग समान है, जिसमें बसती मेरी जान है....


गीतों और सुरों का ये जहान है,

जिसमें बस्ती सबकी जान है,

संगीत की धारा बहती है, गंगा नदी यहाँ रहती है,

हिमालय पर्वत शिखर भी है, यहाँ सोंधी खुशबू प्रखर भी है,

यह रंग-बिरंगी दुनिया है, जो प्रकृति ने हमें दिया है,

खूबसूरती का ये जहान है, जो प्रकृति का वरदान है,

मेरा देश मेरी जान है, मेरा देश महान है,

देश मेरा स्वर्ग समान है, जिसमें बसती मेरी जान है ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational