मेरा देश
मेरा देश
हम भारत के लाडले
मेरा देश है महान
जब सेवा व्रत ले ले
बढेगा उसका मान
देश है ऋषी, मुनियों का
महान ऐसे नियमों का
वसुधैव कुटुंबकम ये
मंत्र शिक्षा देणे वालों का
विविधता हर प्रांतो मे
फिर हम रहते हैं एक
दश दिशां मे गूंज उठे
हम है हिंदुस्तानी एक
विविधता मे है एकता
हैं भारत की महानता
उसके सम्मान के लिये
दिखायेंगे विश्व को वीरता ।