STORYMIRROR

somadatta kulkarni

Others

4  

somadatta kulkarni

Others

एक नया सवेरा

एक नया सवेरा

1 min
230


सुरज के रोशनी के साथ

खिल उठी सारी दुनिया

दिल मेरा झुम खिल उठा

और एक नया सवेरा आया


हरा भरा खेत खिल उठा

एक उमंग दिल मे जाग उठी

नये नये सपने साथ लेकर

फिरसे एक नया सवेरा आया


अरमानों को अपने साथ लाये

दिल मे नया तूफान लेकर

मन से मन जोडने के लिए

हर तरफ एक नया सवेरा आया।



Rate this content
Log in