हम है राही प्यार के
हम है राही प्यार के
हम है राही प्यार के
हरदम मुस्कुरायेंगे
जीवन के पथपर
चलते रहेंगे, ना रुकेंगे
क्योंकी,
हम है राही प्यार के १
आयेंगी कितनी मुसीबते
पर जीवन पद पथ
ना छोडेंगे, ना मुंह मोडेंगे
क्योंकी,
हम है राही प्यार के २
सदा हसते रहेंगे
जीवन गीत गाते गाते
आगे बढते रहेंगे
क्योंकी,
हम है राही प्यार के ३
ना रहेगा बैर किसीसे
ना रहेगी द्वेष भावना
प्यार लेंगे, प्यार देंगे
क्योंकी,
हम है राही प्यार के ४
