कर्तव्य
कर्तव्य
जिंदगी हमेशा चलती रहेगी
सबको कर्तव्य निभाना पडेगा
अंतिम मुकाम तक जाना है तो
अपना किरादार निभाना पडेगा
यहाँ हम क्या लेकर आये थे
जिस के लिये हर दम रोए
कर्तव्य तो करना ही पडेगा
जीने का पद पथ कभी ना खोए
जिंदगी का दूसरा नाम कर्तव्य है
हर एक तो निभाना पडेगा
कौन जाने हम कल किधर
अपना अपना रास्ता ढूंढना पडेगा।
