STORYMIRROR

somadatta kulkarni

Classics Inspirational

4  

somadatta kulkarni

Classics Inspirational

मेरा देश

मेरा देश

1 min
345


हम भारत के लाडले

मेरा देश है महान

अपनाए सेवा व्रत

बढेगा उसका मान १


ये देश है ऋषी,मुनीयोंका

महान ऐसे नियमोंका

वसुधैव कुटुंबकम ये

मंत्र शिक्षा देणे वालोंका २


विविधता हर प्रांतोमे

फिर भी रहते हैं एक

दश दिशांमे गुंज उठे

हम हिंदूस्थानी है एक  ३


विविधता मे है एकता

यही है भारत कि महानता

उसके सम्मान के लिये

दिखायेंगे विश्व को वीरता ४


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics