मेरा भारत
मेरा भारत
मेरा भारत, तुम्हारा भारत,
है यह हमारा न्यारा भारत।
चारों ओर हरियाली छाई,
हर तरफ है साफ-सफाई।
देश के रखवाले हमारी रक्षा करते हैं
हम उनको दिल से नमन करते हैं।
24 घंटे हॉस्पिटल में रहते हैं,
जिन्हें हम डॉक्टर कहते हैं।
केस को जो सॉल्व करते हैं,
मुजरिम को जो पकड़ते हैं,
ऐसे ही नहीं उन्हें पुलिस
ऑफिसर कहते हैं।
बॉर्डर पर खड़े हैं, जो कभी नहीं डरे हैं,
इसलिए तो सैनिक भाई कहलाए हैं।
डॉक्टर, पुलिस, सैनिक
यही तो सच्चे देश रक्षक,
जिनकी तारीफ करने के लिए भी
कम पड़ गए हैं अक्षर।
भारत की शान रखते हैं,
भारत का मान रखते हैं,
यही है वह जो जय माँ भारत
अपनी जुबान पर रखते हैं।
