मेरा आसमां
मेरा आसमां


मुट्ठी भर का ही तो है मेरा आसमां,
कुछ एक तारे है मेरी ख्वाहिशों के,
कुछ एक बादल मेरी फरमाइशों के,
थोड़ी सी उम्मीदों भरी बारिश है,
थोड़े से आज़ादी के पंछी है,
मेरी मंज़िल सी चमकती बिजलियाँ है यहां,
मेरी राह को दिखाता अपना सा चाँद मेरा,
अपने सपनों से सजाया हुआ ब्रम्हांड है मेरा,
मैं हार कैसे मान जाऊँ काले तूफानों से ,
मेरी हिम्मत में है कल के सुनहरे सूरज
का बसेरा मेरा।