Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Veenu Das

Others

5.0  

Veenu Das

Others

उसके नाम की बारिश

उसके नाम की बारिश

1 min
419


आँखों में इतने आंसू थे उसके

 ना थी जितनी बारिश आसमान में


फिर भी ऊपर ताके बैठा

बची थी उम्मीद उस गरीब किसान में


ये बारिश भी तो तबतक ही उसकी मनी जाएगी

जबतक ये ज़मी,फसल, ये हल ये नदी में

पानी की कलकल उसके नाम रह पाएगी


कर्ज में डूबा वो किसान

क्या कुछ बूंदे खुशियों की उसको मिल जाएगी

क्या कुदरत के आगे उसकी जीत हो पाएगी


क्या जाने की आने वाली बारिश में

ये जमीन उसकी रह भी पाएगी

घर के खाली बर्तन

भूख उसे मारने को मजबूर कर जाएगी


बारिश की कीमत हमको

उसके मर जाने पर नजर आएगी

जब तक होगी किसान के हाथो उसकी ज़मी

तभी तो बारिश उसकी कहलाएगी

तभी तो बारिश उसकी कहलाएगी


Rate this content
Log in