मेघदूत
मेघदूत
मेघदूत देते संदेशा,बादल देखो है छाया।
रिमझिम बारिश होती हरपल,धरती को देखो भाया।
चमके बिजली बादल गरजे,नदियाँ झड़ने गाती है।
कोमल पल्लव हँसते देखो,बूंदे नाच दिखाती है।
काले काले बादल सुंदर,मोर पंख फैलाया है।
मेघदूत देते संदेशा,बादल देखो है छाया।
