मौत के बाद
मौत के बाद
कहाँ चले जाते हैं सभी मौत के बाद?
क्या फिर मिलती है नई ज़िन्दगी मौत के बाद?
अगर मिलती है दुबारा ज़िन्दगी मौत के बाद!
तो कहाँ चले जाते हैं सभी मौत के बाद?
अगर मौत ही आनी होती है,
तो क्यूँ मिलती ज़िन्दगी मौत के बाद?
क्यूँ बनाए ऐसे रीत होती है जिससे गम,
किसी अपनों के मौत के बाद!
क्या सभी अपने हो जाते हैं बेगाने मौत के बाद?
तो कहाँ चले जाते हैं सभी मौत के बाद?
कहते हैं श्राद्ध के बाद मिलती है उसके आत्मा को शांति!
तो क्यों फैलाते हैं जीवन भर अशांति?
कहते हैं, स्वर्ग या नर्क जाते हैं सभी मौत के बाद!
तो क्या किसी ने बताया स्वर्ग या नर्क की बात खुद के मौत के बाद?
तो कहाँ चले जाते हैं सभी मौत के बाद?
