STORYMIRROR

Praveen Gola

Abstract

4  

Praveen Gola

Abstract

मौसम

मौसम

1 min
247

जून सत्रह गर्मी से थोड़ी राहत मिली,

मानसून की हल्की - हल्की फुहार मिली,

मौसम के भी अपने रँग और अपने नजारे,

प्यारी डायरी इसके संग जीकर लगे सब प्यारे।


मौसम हमें कभी कठोर कभी नर्म बनाता,

हर परिस्थिति को सहने की शक्ति बरपाता,

जितना इसके संग हम मिलकर जियेंगे,

उतने सजग और सचेत बनते चलेंगे।


दोपहर में छोटे बच्चों संग वक़्त बिताया,

उनके संग बच्चा बन बड़ा मज़ा आया,

शाम को चल दिये फिर सैर करने,

मौसम की नजाकत को अपने अंदर भरने।


रात खाना हल्का ही खाया,

गैस बनने से छुटकारा पाया,

भोजन करो मौसम के अनुकूल,

निरोगी काया से रहो भरपूर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract