STORYMIRROR

Meenakshi Pathak

Romance Classics

4  

Meenakshi Pathak

Romance Classics

मैं तुझमे घर कर लूं

मैं तुझमे घर कर लूं

1 min
195


आँखो में है सपने पलते 

कुछ ख्वाब हकीकत में है ढलते 

दिलो में कुछ जज्बात है उठते 

कुछ बनते कुछ बिगड़ते से

जुबाँ भी शब्दो के जाल है बुनती 

कुछ कच्चे कुछ पक्के से ।


सुनो…..

ख्वाबो की ताबीर तुम पूरी कर दो 

मुझको अपनी आँखो में भर लो 

बन के काजल मैं तुमको लग जाऊं

हर बुरी नज़र से तुम्हे बचाऊँ ।


सुनो…..

अब तो मेरे दिल की सुन लो 

मुझको अपनी धड़कन कर लो

रहूँ सदा मैं अब तुममें

और तुम मुझमे घर कर लो ।


सुनो…..

मैं तुम्हारे शब्द बन जाऊं 

फिर एक गजलों का संसार बसाऊँ

कुछ गीत , कुछ नजम हो

क्यों ना मैं तेरी कलम बन जाऊँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance