STORYMIRROR

Robin Jain

Abstract

3  

Robin Jain

Abstract

मैं तेरा तू मेरा राम

मैं तेरा तू मेरा राम

1 min
436

वचनबद्ध तटस्थ अति गम्भीर

मनमोहक मुस्कावत सिंह

सा अति वीर


साहस शील धीरज का नाम

धूप भयी सो शीतल शाम

जिन देखे तिन बनते धाम


शीश झुकाऊं करूँ प्रणाम

हृदय विराजो मेरे श्री राम


चहूँ दिशा तिहरे गीत गावत

उल्लास भरे सुन अति मन भावत

भजन तेरा बस यही हो काम

भक्ति दीजो ऐसी श्री राम


वत्सलभाव बालपन क्रीड़ा

आदर्श यौवन हरे मन पीड़ा

राजकाज का अद्भुत ज्ञान

राज करो मुझपे श्री राम


सेवा में मुझ को भी लिजो

चरण धूलि थोड़ी सी दिजो

अश्रु सिंचित भक्ति का भोग

अकिंचन समझे मुझको लोग

चुकाऊं और क्या भक्ति का दाम

स्वीकारो जो मुझ को हे राम


स्वप्न तेरे तू ही आराम

आँख खुली तो तेरा ध्यान

रोम रोम में तेरा नाम

मैं तेरा तू मेरा राम..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract