मैं तेरा,तू मेरा हो गया है
मैं तेरा,तू मेरा हो गया है
दो जिस्मों का आज मिलन हो गया है
मैं तेरा तू मेरा हो गया है
साथ तेरे जो गुजरी है वो रात
उसने खोले हैं हम दोनों के कई से राज
तेरे दिल के दर्पण में
मेरा चेहरा तिर गया है
मैं तेरा,तू मेरा........................
जा वफा मेरी संगदिल तू मान ले
है बहुत ही मोहब्बत ये तू जान ले
जब तुझको है पाया तो
सब हासिल हो गया है
मैं तेरा, तू मेरा.........................
हम -तुम अब हमसफर से लगने लगे
एक - दूजे की जिंदगी में बसने लगे
मैं तेरा दिल
तू मेरा दिल हो गया है
मैं तेरा,तू मेरा हो गया है.

