STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

मैं प्रेम में हूँ

मैं प्रेम में हूँ

1 min
212

मेरे दिल से बहते चाहत के झरने की 

परछाई के पीछे चले आओ 

बेशक मुझे आज कहना है तुमसे 

हाँ मैं प्रेम में हूँ। 


जो बन जाओ तुम आसमान मेरा 

समेट लो मुझे अपने अस्तित्व के अंदर 

रचकर एकाकार 

कहना जरुरी है 

अहसासो को मेरे पनाह चाहिये 

एक प्यार भरी बाँहों की 

दरख़्त को तरसे जवाँ ज़िंदगानी।


मैं बेकाबू सी मुखर बहती नदी सी

बनो तुम अफ़ाट समुंदर का साहिल 

मेरी चंचलता को भर लो 

अपने मौजों की रवानी में

हाँ मैं प्रेम मे हूँ। 


बन जाओ ना तुम झील गहरी 

मैं उड़ेल दूँ चाहत की नमी 

आबशार बहते ही अच्छे 

तुम थाम लो अपनी हथेलियों के घट में 

हाँ जरुरी है बेशक मुझे कहना है 

मैं प्रेम में हूँ। 


मैं प्रीत की रागिनी पे बजती 

बाँसुरी की धुन 

तुम कृष्ण बन जाओ 

मैं सजूँ तुम्हारे अधरों पर दिल वृंदावन बने

हाँ मैं प्रेम में हूँ। 


तुम्हारे दिल की क्षितिज पर 

रखना है खुद को रचेंगे दोनों एक धरी 

सहारे बहुत सही भरोसे की बात है

कहो तुम बनोगे मेरा आसमान 

तो मैं बन जाऊँ ज़मीं 

हाँ मैं प्रेम में हूँ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance