STORYMIRROR

mahak gupta

Abstract

4  

mahak gupta

Abstract

मैं कला प्रेमी ठीक हूँ

मैं कला प्रेमी ठीक हूँ

1 min
469

पहले कला प्रेमी थी तो

हर रिश्ते में चाशनी सी मिठास थी।


जब से गणित समझने लगी,

रिश्तों की मिठास गायब होने लगी।


पहले हर रिश्ता अपना लगता था,

अब हर रिश्ता मतलब का लगता हैं ।


पहले रिश्ते मन से बंधते थे,

अब रिश्ते धन से बंधते हैं ।


पहले रिश्तों का औदा होता था,

अब रिश्तों का सौदा होता हैं।


पहले रिश्ते संजोने के लिए

खामोशी काफी थी,अब अल्फाज भी कम हैं।


पहले हर रिश्ता अहम था,

अब रिश्ता होना ही वहम हैं।


इसी उलझन में उलझी हुई हूँ

अगर, मैं गणित नहीं समझूंगी तो,


रिश्तों के पीछे छुपी काली परछाई के

सच से रूबरू नहीं हो पाऊँगी।


और अगर, मैं गणित समझ गईं तो,

कहीं, मेरे रिश्तों की महक खत्म न हो जाए।


इसीलिए, मैं तो कला प्रेमी ही ठीक हूँ।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract