STORYMIRROR

mahak gupta

Abstract

3  

mahak gupta

Abstract

मैं क्यों लिखती हूँ ?

मैं क्यों लिखती हूँ ?

1 min
347

मैं क्यों लिखती हूँ ? 

क्या, मैं परेशान हूँ,

क्या, मुझ पर कोई दबाव हैं,

क्या, लिखना मेरी रूचि हैं ?


मैं क्यों लिखती हूँ ? 

अपना मन बहलाने के लिए, 

अपने विचार प्रकट करने के लिए,

या ध्यान केंद्रित करने के लिए, 

आखिर क्यों ? 


क्यों ? लिखती हूँ मैं

शायद, मैं लोगों के सामने

बोलने से डरती हूँ, 

शायद, मेरे दोस्त नहीं और 

शायद मुझे अल्फाज से ज्यादा

शब्द पसंद है।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract