मैं कल हुं हां मैं जल हूं
मैं कल हुं हां मैं जल हूं
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
इस जीवन रूपी उजाले का,
आसमान के प्याले का,
घर के गलियारे का,
श्रेष्ठ उस मतवाले का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
गांवों की उन गलियों का,
सपनों की उन परियों का,
आदर भाव बुजुर्गों का,
आत्मविश्वास निसर्रगों का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं
खेतों की सिंचाई का,
बागों की ऊंचाई का,
कूंओं की नीचाई का,
आयुर्वेद दवाई का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
ओस की छोटी बूंदों का,
मानव मित्र नींदों का,
पानी बोतल धन्धों का
तृषा पंछी के कण्ठों का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
सावन की झंकारों का,
सुहानी शुर्ख बहारों का,
बहन भाई के प्यारों का,
राखी के त्योहारों का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं,
जीवन दीप दिवाली का,
माटी की उस प्याली का,
खील, खिलोने,बतासों का,
अपनों के विश्वासों का,
मैं कल हूं हां मैं जल हूं!
