Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Rashmi Prabha

Abstract

5.0  

Rashmi Prabha

Abstract

मैं होनी

मैं होनी

2 mins
488


मैं तब से हूँ 

जब से संसार बनने की प्रक्रिया शुरू हुई 

मैं नींव थी,

हूँ होने का 

हर ईंट में हूँ।  


रंग हूँ,

बेरंग हूँ  

इमारत से खंडहर 

खंडहर का पुनर्जीवन 

शांत जल में आई सुनामी 

सुनामी में भी बचा जीवन … 


मैं रोटी बनी 

निवाला दिया 

तो निवाला छीन भी लिया 

जीवन दिया 

तो जीने में मौत की धुन डाल दी 

सावित्री को सुना 

उसके पतिव्रता धर्म को उजागर किया 

तो कई पतिव्रताओं को नीलाम भी किया … 


एक तरफ विश्वास के बीज डाले 

दूसरी तरफ विश्वास की जड़ों को

खत्म किया 

सात फेरे डलवाये 

अलग भी किया … 


जय का प्रयोजन मेरा 

हार का प्रयोजन मेरा 

विध्वंस का उद्देश्य मेरा … 

 

मैं होनी, 

हूँ तो हूँ 

तुम मुझे टाल नहीं सकते !

पृथ्वी को जलमग्न कर

जीवन की पुनरावृति के लिए 

मनु और श्रद्धा साक्ष्य थे 

मेरे घटित होने का....


पात्र रह जाते हैं 

ताकि कहानी सुनाई जा सके 

गढ़ी जा सके 

और इसी अतिरिक्त गढ़ने में 

मैं कभी सौम्यता दिखाती हूँ 

कभी तार-तार कर देती हूँ 

यदि मेरी आँखें 

दीये की मानिंद जलती हैं अँधेरे में 

तो चिंगारी बनकर तहस-नहस भी करती हैं ....

 

क्यूँ ?

होनी को उकसाता कौन है ?

तुम !

ख्याल करते हुए तुम भूल जाते हो 

कि ख्यालों के अतिरेक से

सामने वाले को घुटन हो रही है 

सामने वाला भूल जाता है 

ख्यालों से बाहर कितने वहशी तत्व हैं 

मैं दोनों के मध्य 

तालमेल बिठाती हूँ...

 

दशरथ को जिसके हाथों बचाती हूँ 

उसी को दशरथ की मृत्यु का कारण बनाती हूँ 

तराजू के दो पलड़ों का

सामंजस्य देखना होता है 

 

कोई न पूरी तरह सही है 

न गलत 

परिणाम भी आधारित हैं 

न पूरी तरह गलत 

न सही !


विवेचना करो 

वक़्त दो खुद को 

रेशे रेशे उधेड़ो 

फिर होनी का मर्म समझो 


मैं होनी 

सिसकती हूँ 

अट्टहास करती हूँ 

षड़यंत्र करती हूँ 

खुलासा करती हूँ 

कुशल तैराक को भी पानी में डुबो देती हूँ 

डूबते को तिनके का सहारा देती हूँ 

तांडव मेरा 

श्रृंगार रस मेरा 

मैं ही प्रयोजन बनाती हूँ 

मैं ही सारे विकल्प बंद करती हूँ....


मैं होनी 

मैं ही कृष्ण को शस्त्र

उठाने पर बाध्य करती हूँ 

मैं होनी 

आदिशक्ति को अग्नि में डालती हूँ 


मैं होनी 

रहस्यों की चादर ओढ़े

हर जगह उपस्थित होती हूँ 

मैं होनी 

किसी विधि से टाली नहीं जा सकती......।


Rate this content
Log in