मैं हो गया शहीद
मैं हो गया शहीद
"मैं हो गया शहीद, मेरा खून अब भी उन सरहदों में सना है
मेरे खून का एक एक कतरा मेरी मिट्टी में रंगा है
मेरे वतन की हिफाज़त में ऐसे सौ जन्म कुर्बां है
ये वतन मेरा घर नहीं, ये वतन मेरी माँ है"
परखना मुश्किल हो रहा है
अपनों की भीड़ में कौन गद्दार खड़ा है
मगर ये दिल अपनी भारत माँ का वफादार बड़ा है
या कर जाना है, या मर जाना
अपने वतन के लिए मौत से भी लड़ जाना
ये जज़्बा है, जो हर चट्टान से बड़ा है
क्योंकि वो अपनी माँ की हिफाज़त में खड़ा है
