Ratna Kaul Bhardwaj

Abstract

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Abstract

मैं बिंदु हूँ

मैं बिंदु हूँ

1 min
471


मैं बिंदु हूँ 

एक जगह ठहरा हूँ 

पर वास्तव में 

बहुत गहरा हूँ 


बिन अंत के मैं 

एक सूक्षम चिन्ह हूँ 

निश्चित अंत है मेरा 

इसलिए भिन्न हूँ 


न मेरी है लम्बाई 

न ही चौड़ाई 

पर संकेत में मेरे 

खूब है गहराई 


बिन मेरे किसी 

दिशा का रूप नहीं 

संभव मेरे बिना 

कोई स्वरूप नहीं 


मैं बिखरता नहीं 

रेखाओं की तरह 

ठहरा रहता हूँ 

पर्वतों की तरह 


न जाने रेखाओं को 

क्यों, कैसा गुमां हें 

मुझे झोड़े बिना क्या 

अस्तित्व उनका आसान हैं ?


मैं तन्हा हूँ  

पर अनंत हूँ अटल हूँ 

मैं पराधीन नहीं 

इसलिए सकल  हूँ !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract