मैं बदल गया हूँ
मैं बदल गया हूँ

1 min

367
सफ़र में चलते चलते,
रास्ते-सा ढल गया हूँ।
बुझा तो नहीं अब तक,
पर मैं जल गया हूँ।
इक अजनबी दिखता है
आईने में मेरी शक़्ल का।
सच ही कहते हैं लोग
शायद मैं बदल गया हूँ।