STORYMIRROR

Nisha Nandini Bhartiya

Inspirational

4  

Nisha Nandini Bhartiya

Inspirational

मातृभाषा क्या है

मातृभाषा क्या है

1 min
335

विचारों में उलझता सवाल

यह मातृ भाषा क्या है ?

मैं वो भाषा हूँ

जिस भाषा में तुम गाते हो

हँसते हो, नाचते हो

खुशियाँ मनाते हो


अपने सुख-दुख बाँटते हो

मैं वो आत्मीय भाषा हूँ

मैं मातृ भाषा हूँ।


जिस भाषा में

स्वप्न तुम्हारे इर्द-गिर्द घूमते हैं

अलसाते हैं, खिलखिलाते हैं

अपनी कथा सुनाते हैं


भविष्य की चादर बुनते हैं

मैं वो भाषा हूँ

मैं मातृभाषा हूँ।


जिस भाषा में तुम रूठते हो

मनाते हो, गुनगुनाते हो

माँ का आँचल पकड़

जिस भाषा में तुतलाते हो


पिता की पीठ पर बैठ

जिस भाषा में तुम हर्षाते हो

मैं वो भाषा हूँ

मैं मातृभाषा हूँ।


जिस भाषा में ढूंढते हो                      

बुढ़ापे का सहारा

यौवन का खनकता प्रेम

बचपन के सुनहरे दिन-रात


तुम बचपनाते हो

मैं वो भाषा हूँ

मैं मातृभाषा हूँ।


जिस भाषा में तुम                        

परम शक्ति की                    

उपासना करते हो,

आँसुओं की लड़ी टपकाते हो

आशा- निराशा के

झूले में झूलते हो


मदमस्त हो अपनो से

चटकारे ले गपियाते हो

मैं वो भाषा हूँ

मैं मातृ भाषा हूँ।


तुम्हारे सवाल का जवाब

मैं क्या-क्या दूँ

मैं क्या हूँ ?

जो कुछ तुम हो

मैं वो सब कुछ हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational