STORYMIRROR

Manish Yadav

Abstract

4  

Manish Yadav

Abstract

मानवता

मानवता

2 mins
350

है कौन सही कौन गलत

वक्त का सब खेल है

निरंतर चलते जा रहा

समय का ये रेल है


होकर भी बदनाम शहर में

नाम तो बरकार है

बुरा ही सही

पहचान तो जोरदार है


रास्ते का विचार किसे

बस मंज़िल का परवाह है

चाहे गलत ही सही

पहचान तो पहचान है

इंसानियत का इल्म किसे

बस अपने तक संसार है

इंसानियत छोड़ सब मिल जाता यहाँ

धोखे का बाजार है


सबको फ़िकर है केवल अपना

बस पूरा हो अपना ही सपना

इस हेतु कुर्बान सभी

चाहे पराया हो या अपना


वैसा नहीं है ये लोगों का विकास

नहीं चाहते हैं

पर गड्ढे खोदना और इमारत बनाना

इसी को विकास का नाम देते हैं


मानवमूल्यों को सिर्फ़ पैसों का धूल समझते हैं

इसीलिए तो बच्चों को ज्ञान भी पैसों

वाली ही देते हैं

उन्हें न संस्कार , न कल्याण और न ही

पहचान का मूल्य बतलाते हैं

बस पैसा, चाहे छल से ही सही यहि

मंत्र सिखलाते हैं

और आश्चर्य, इसका आरंभ माँ- बाप

ही कर जाते हैं

अंत समय में इसका परिणाम को

जब समक्ष पाते हैं

हो अकेले बहुत पछताते हैं


है कुछ ही लोग जगत में

जो मानवता का पक्ष ले पाते हैं

लेकिन दुर्भाग्य वैसे मनुज का

जो होकर अकेले रह जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract