STORYMIRROR

Manish Yadav

Others

4  

Manish Yadav

Others

असफलता

असफलता

1 min
477

करूंगा मैं भी शुरुआत किसी सफ़र का

ऐसा इरादा ना था

मिलूंगा तुमसे भी वहाँ ऐसा

कोई वादा ना था


शायद इसीलिए थोड़ी झिझक थी

दिल के किसी कोने में

जो बार बार रोक रहा था

जैसे उसे अंदेशा हो तुम्हारे

आ जाने का

कर दरकिनार उसके चाहत को

चल दिया वैसी राहों पर

जिसपर तुम्हारे कदमों का

निशान शायद पुराना था

इसीलिए सुन नहीं पाया

आहट तेरे कदमों का

क्योंकि तुमसे मिलने का

शायद कोई इरादा ना था


खैर जब तुम अचानक रास्ता

रोके खड़ी हो ही गई

तो कदम घुमाये लेता हूं

पर आऊंगा फिर यहीं

अबकी बार ये वादा है

बढ़ जाऊँ आगे तुमसे

मिलकर भी ऐसा इरादा है। 


Rate this content
Log in