STORYMIRROR

Manish Yadav

Others

4  

Manish Yadav

Others

वो दोस्त

वो दोस्त

1 min
390

रिश्तेदार न होकर भी रिश्तों की अहमियत

बता दे वो दोस्त


तुम्हारे हँसी देखकर अपने गम के आँसू

छुपा ले वो दोस्त


दूर रहकर भी पास होने का

सुकून दिला दे वो दोस्त


मन में उठी बवंडर कहने से पहले

मिटा दे वो दोस्त


दुःखों से भरी रातों में भी खुशियों

कि रोशनी दे दे वो दोस्त


खुशी हो या गम हर पल साथ होने

का अहसास दिला दे वो दोस्त


जिसके साथ लम्बी रातें भी बातों

में निकल जाए वो दोस्त


जिंदगी में सबसे बाद आकर भी जीना

सीखा दे वो दोस्त ।


Rate this content
Log in