STORYMIRROR

Navya Bhilatiya

Inspirational

2  

Navya Bhilatiya

Inspirational

माँ

माँ

1 min
201

इस एक शब्द में पूरी दुनिया बसी है

वो जन्म देती है

9 महीनों तक अपनी कोख में रख कर

हर दर्द को सहती है

तेरी जितनी भी तारिफ कर लो कम है

तुमसे जितनी भी बात कर लो कम है

तुम साथ हो तो हर मुश्किल आसान है

तुम साथ दो तो हर बुलंदियों को छू ले

तुम हो तो क्या गम है

पर तुम ना हो तो आंखें नम है

खुशनसीब हूँ मैं जो तू है मेरे पास

वरना दर्द तो उनसे पूछो जिनके पास तू नहीं

हाँ बुरा लगता है जब डांट देती हो तुम मुझें

पर बाद में समझ आता है

तुम माँ हो और हमेशा अपने बच्चों का भला चाहती हो

तुम्हें पूरा हक है डांटने का 

माँ, मैं वादा करती हूँ

आपके सपनों को पंख मैं दूँगी

तुम्हारा हर सपना पूरा मैं करूँगी!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational