नयी शुरुआत
नयी शुरुआत

1 min

367
नयी शुरुआत है
जीवन की इस लड़ाई में
नये शहर आयी हूँ
छोड़ कर अपना गाँव मैं
ढल जाउंगी इस दुनिया में भी मैं
अपना लूँगी नयी परंपरा
इतना करती हूँ खुद पर भरोसा मैं
ना भूलूंगी अपनी सभ्यता
रोक सको तो रोक लो
लड़की कह कर मुझे
पर एक मौका देकर देख लो
सबकुछ छीनने से पहले मुझे
नयी शुरूआत है
जीवन की इस लड़ाई में
नये शहर आयी हूँ
छोड़ कर अपना गाँव मैं