STORYMIRROR

Navya Bhilatiya

Inspirational

4.9  

Navya Bhilatiya

Inspirational

नयी शुरुआत

नयी शुरुआत

1 min
367


नयी शुरुआत है 

जीवन की इस लड़ाई में 

नये शहर आयी हूँ 

छोड़ कर अपना गाँव मैं 


ढल जाउंगी इस दुनिया में भी मैं 

अपना लूँगी नयी परंपरा 

इतना करती हूँ खुद पर भरोसा मैं 

ना भूलूंगी अपनी सभ्यता


रोक सको तो रोक लो 

लड़की कह कर मुझे 

पर एक मौका देकर देख लो 

सबकुछ छीनने से पहले मुझे 


नयी शुरूआत है 

जीवन की इस लड़ाई में 

नये शहर आयी हूँ 

छोड़ कर अपना गाँव मैं 



Rate this content
Log in