माँ
माँ
माँ के बिना जग सुना लगता है,
माँ के बिना जीवन जीना दुखद लगता है।
माँ का प्यार न सीमित होता है,
माँ का स्नेह सदा आनंददायक होता है।
बाहर तो सबके लिए दुनिया होती है,
लेकिन माँ के लिए उनका बच्चा होती है।
जब चोट लगती है तो माँ का हाथ थम जाता है,
जब मुसीबत आती है तो माँ का साथ होता है।
माँ की ममता से दुनिया जीती जाती है,
माँ की दुआ से सफलता हासिल की जाती है।
माँ की अमृत बूंदों से जीवन उत्साहित होता है,
माँ की गोद में ज्ञान का संचार होता है।
जब भी बुरा लगता है, माँ का नाम आता है,
माँ के बिना जग सुना लगता है।
माँ के बिना जीवन जीना दुखद लगता है,
माँ का प्यार न सीमित होता है।
माँ हमेशा आपकी चाहत में बसती है,
माँ की इसी ममता में हम भी जीते हैं।
हमेशा माँ का आशीर्वाद चाहते हैं,
माँ का प्यार हमेशा हमारे साथ रहता है।
माँ की छाँव में हम जीवन का सुख पाते हैं,
माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है।
