STORYMIRROR

Sachin Agrahari

Classics Inspirational

4  

Sachin Agrahari

Classics Inspirational

माँ

माँ

1 min
302


जन्म देकर के एहसान मुझपे किया

खुद से ज्यादा मेरा ध्यान तुमने दिया

पूरी करके मेरी हर एक ख्वाहिशें

अपने जीवन को कुर्बान मुझपे किया

सिखाया उँगली पकड़ चलना हाथ में

मेरी हिम्मत हो माँ मेरी मुश्किलात में ) -2


कोई समझे या ना तुम समझती हो माँ

मेरी खातिर व्रत पूजा रखती हो माँ

तेरी बातों से दिल को सुकूँ मिलता है

सारे दुःख को सुखों में बदलती हो माँ

तुम सा देखा नहीं पूरे कायनात में

मेरी हिम्मत हो माँ........... 


ज़िंदगी की जंग में विजेता रहूँ

रब से पहले तेरा नाम लेता रहूँ

कर दूँ आँचल में तेरे खुशियों की बारिशें

कुछ रहूँ न रहूँ अच्छा बेटा रहूँ

तेरे गम की लकीरें हो, सब मेरे हाथ में

मेरी हिम्मत हो माँ...... 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sachin Agrahari

Similar hindi poem from Classics