माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
सब कहते है तू ममता का प्रतीक है
मेरे लिए हे मेरी माँ तेरा रौद्र रूप ही ठीक है
तेरे इस रूप से आयी शक्ति मुझमे अपार है
जिससे हुआ भयभीत ये राक्षसों का संसार है
है नमन तेरे चरणों मे माँ जिसने संघर्षो मे जीना सिखाया है
ना जमीर बेच करू गलत किसी का तेरे संस्कारों मे पाया है
करू अभिनन्दन वंदन तेरा की
स्वस्थ और खुशहाल रहे यूँ ही दिन प्रतिदिन
बना रहे आशीर्वाद तेरा मुझ पर
मुबारक हो तुझे आज का ये दिन
माँ तेरे प्रेम तेरे जज्बे को करता यूँ सलाम तुझे
अगले जन्म फिर वही माँ मिले वही नाम मुझे।
