माँ शारदे!
माँ शारदे!


मेरे शब्दों में ऐसी शक्ति दे माँ,
मनभावन मधु्पूरित हो जो ।
क्षमता हो जिसमें नवचेतना का,
संसार को नवपथ दे सके ।
जीवन को दे सच्ची दिशा ,
भ्रमितो को उनकी राह दे ।
माँ शारदे, कर दे कृपा !
मेरे शब्दों में ऐसी शक्ति दे माँ ।
अमृत भरे शब्दों से ऐसा जोश हो,
हारे थके पथिकों में भी ,
नवउल्लास का संचार हो ।
भूले है पथ अपना हैं जो,
उनको उनका सही पथ मिल सके।
सत्पथ पर चलें मानव सभी
रामराज्य का पुनः अवतार हो ।
कलुषित कुटिल जायें सुधर ,
उनमें नवचेतना का संचार हो ।
वन्दना करते सभी मां तिहारी,
सबको पर मां तेरी कृपा हो।