मां! मेरी प्यारी मां
मां! मेरी प्यारी मां
मां मेरी प्यारी मां,
तूझसे रोशन मेरा जहां।
तेरे कदमों तले ही,
मेरी जन्नत है रवां।
तुझसा हमदर्द, हितैषी,
दुनियां में है कहां।
तू मेरी प्रथम गुरु,
तू ही दिखाए मुझे मंजिल के निशां।
तेरी एक मुस्कान पर,
फिदा मेरे दिल और जान।
तू ता कयामत सलामत रहे,
तेरा आशिषों भरा हाथ शीश पर रहे,
हमारी सारी खुशियां तेरे दम पर,
तू ही है मेरा सकल जहां।
मां ! मेरी प्यारी मां,
इस जहां में तुझसा कोई कहां।