STORYMIRROR

OM PRAKASH JHA

Abstract

4  

OM PRAKASH JHA

Abstract

माँ की ममता

माँ की ममता

1 min
398

माँ की ममता क़ा यहाँ कोई तोड़ नहींं है  

कोई भी रिश्ता इतना बेजोड़ नहींं है 


औलाद की फिक्र से बढ़कर उनके लिए कोई बात नहींं है 

लानत है उस औलाद पर जिसके दिल में माँ के लिए कोई जज्बात नहींं है 


माँ बूढ़ी भी हो जाए उनको बस औलाद की चिंता सताती है 

कोई भी तकलीफ आ जाए तो माँ की याद ही आती है 


इस जगत में माँ से बढ़कर कोई भगवान नहींं है 

माँ से जिसको लगाव न हो वो इंसान नहींं है 


खुद भूखे सो जाए लेकिन अपने संतान को भूखे सोने ना दे 

उस माँ के रहते भी कहते हो की इस दुनियाँ में भगवान नहींं है


चेहरे पर झुर्रियां आ जाती पर बच्चों क़ी खातिर 

जो उस उम्र मे भी औलाद के लिए कुछ भी कर जाती  


माँ तो आखिर माँ है माँ क़ी ममता क़ा कोई भी मोल नहीं है 

माँ के प्यार से बढ़कर इस दुनिया मे कुछ भी अनमोल नहीं है  


माँ को जो दुख पहुंचाये कतई वो इंसान नहीं है 

शैतान क़ा अवतार है वो इंसानियत क़ा उसको ज्ञान नहीं है 


हर दर्द मे तुझे पुकारा है मैने ए माँ तू ही बस याद आई है 

तेरा प्यार मिला मुझे मैने इस दुनिया क़ी सारी दौलत पाई है 


उस भगवान कोई कभी ना देखा मैंने लेकिन इतना तो जरूर है  

तेरे रूप में खुद वो इस धरती पर हर जगह जरूर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract