STORYMIRROR

OM PRAKASH JHA

Inspirational

4  

OM PRAKASH JHA

Inspirational

रक्तबीज कोरोना

रक्तबीज कोरोना

1 min
40


देखो रक्तबीज कोरोना आया

पूरी दुनियाँ में कैसा संकट लाया

रक्तबीज कोरोना से हर तरफ हाहाकार हुए। 

लाखों ही लोग इस संक्रमण से बीमार हुए। 


जिसका कोई इलाज नहीं ये वो बीमारी है

इसमे कुछ कर नहीं सकते ये कैसी लाचारी है। 

हर इंसान है डरा हुआ कैसा ये दिन आया है। 

कितने ही लोगों ने देखो मौत को गले लगाया है। 


कब तक कोरोना रहेगा सोचकर परेशान हैं। 

इस वायरस के प्रकोप से सबलोग हैरान हैं। 

कब सुकून के दिन आएंगे कब हम आजाद होंगे 

जब तक ये रहेगा सबलोग यहाँ बर्बाद होंगे 


लेकिन इस कोरोना का जल्दी ही नाश होगा 

इस रक्तबीज का जल्दी ही विनाश होगा। 

पूरी दुनियाँ जल्दी ही फिर से मुस्कुराएगी 

गमों के बाद खुशी की भी अब धूप आएगी! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational