STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Abstract Children

4  

PRATAP CHAUHAN

Abstract Children

मां का आशीष

मां का आशीष

1 min
266

श्री चरणों में शीश झुके और,

शुभ-आशीष मिले तुम्हारा।

नित्य वंदना करें मात की,

यह सौभाग्य रहे हमारा।।


हो जाए मां भूल-चूक कोई ,

       दया का हमको दान मिले।

मानवता का मान रखें हम

मां से  ऐसा वरदान मिले।।


 हो जाएं अगर गलती कोई,

तो मां मांफ सभी को करती है।

भूखे प्यासे हर प्राणी का,

मां पेट सदा ही भरती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract