STORYMIRROR

Anu Mishra

Abstract

4  

Anu Mishra

Abstract

मालूम नहीं क्यूँ?

मालूम नहीं क्यूँ?

1 min
303

मन घबराने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

एक अँधेरा छाने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

पल पल हर पल 

सताने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ


हर वक़्त ही

उलझाने लगा था 

मालूम नहीं क्यूँ

सब पाया था

सब खोने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

मंजिल सामने थी

रास्ता टूटने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ


जानती थी सब

फिर भी समझाने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

जीवन हर पल

सबक सिखाने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ


जानना चाहती थी

फिर भी छुपाने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

ख़ुशी दिखा कर

दर्द का एहसास दिलाने लगा था

मालूम नहीं क्यूँ

मालूम नहीं क्यूँ......?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract