"लॉक डाउन"
"लॉक डाउन"
अपने घर मे रहो ना,
सुनसान है गाँव गली,
चौक चौरहै खाली ना,
न मिलो किसी से भाई,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
शहर-शहर देश-देश,
पाँव पसारे है कोरोना,
दूरी बनाओ मिलने से,
मल मल हाथ धोओ ना,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
अपनी खुद रक्षा करो ना,
घर के अंदर सब रहो ना,
मुह नाक न तुम छुओ ना,
सबकी रक्षा अब करोना,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
महामारी न बनने देना है,
जन गण मन अब सुनो ना,
कौम की रक्षा सब करोना,
वीआईपी तुम ना बनो ना,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
न राजा न रंक फकीरा,
न किसी को जानेना ना,
हाथ मलो सब बार -बार,
तीसरा स्टेप न लाओ ना,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
धर्म पंथ की न बात हो,
मानवता की इस पथ में,
कोरोना से अब लड़ाई,
इसमें हम सबकी भलाई,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
अब तो लॉकडाउन आई,
अब कोरोना की धुलाई,
सबको करना ये मेरे भाई,
लॉक डाउन में है भलाई,
दूर भगाना है ये कोरोना ||
