STORYMIRROR

Rajkumar Jain rajan

Inspirational

3  

Rajkumar Jain rajan

Inspirational

लोक व्यवहार, नेग रिवाज

लोक व्यवहार, नेग रिवाज

1 min
133

लोक व्यवहार और नेग रिवाज

हमारी संस्कृति के हैं उपहार

हमारी परम्पराएं और विधान

बन जाता है मधुर व्यवहार


गीत, कथा, मिथक, संगीत

परम्पराओं की है अनुगूँज

जन्म, मरण और प्रण तक

हरदम रहती है इनकी गूंज


पर्व, त्योहार, पूजा आदि में

प्रचलित नेग रिवाज है

अतिथियों का होता सम्मान

गौरवशाली यह परवाज़ है


संसार की हर जाति, समुदाय में

हर संस्कृति में लोक व्यवहार है

लोगों में उत्साह ऊर्जा भर देते

यह आतिथ्य का विधान है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational