STORYMIRROR

Anil Gupta

Comedy

3  

Anil Gupta

Comedy

कविता

कविता

1 min
219


बसंत महोत्सव यानी

वेलेंटाइन डे पर

एक लड़के ने

अपनी प्रेमिका को

फोन लगाया 

मगर अफसोस

फोन प्रेमिका की जगह

उसकी दादी ने उठाया,

दादी 

कुछ ऊँचा सुनती थी

बोली हैलो हैलो 

कौन है 

उधर वाला 

लड़का भी प्रेमिका के

ख्यालो में मग्न था

यानी

अपनी ही चुनी राह में 

उद्विग्न था

लड़के ने कहा 

पहचाना नही 

तुम्हारा होने वाला ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy