STORYMIRROR

Prabhanshu Kumar

Abstract

5.0  

Prabhanshu Kumar

Abstract

कविता तुम कहाँ हो

कविता तुम कहाँ हो

1 min
464


कविता 

तुम कहाँ हो

कवि के हृदय में 

या कागज के पन्नों पर

या मन की संवेदना में

या ऊष्मित होती वेदना में 

या बालाओं के रूदन में

या उद्वेगों के क्रन्दन में।


बताओ हो किसी के

स्मृतियों में 

या नायिकाओं के

विरहगान में 

या छिपी हो सुर-ताल में 

या उलझी हो समुद्र के 

भँवर-जाल में।


बताओ तो छिपी कहाँ 

सुंदर सूरत में 

या अच्छी सीरत में 

या फिर चरित्र में 

आखिर कहो तो 

हो बसती किसमें।


कहीं छिपी तो नहीं 

सैनिकों के ललकार में 

या मल्लाह के पतवार मे

<

p>या नदी के बीच मझधार में 

या आन्दोलन से उपजे 

हाहाकार में।


कहाँ हो कविता

शब्दों के ताने-बाने में 

या कही गई जो बात 

अनजाने में 

पनघट पर पनिहारन के 

गुनगुनाने में 

या रंगीन परों वाली

तितलियों के

उड़ जाने में।


कहाँ हो कविता 

आखिर हो कहाँ 

मुझे तो लगता है

तुम हर जगह हो

हर किसी का सपना हो

या हो किसी के सपनों में।


हाँ तुम हो

वन की हरियाली में 

पर्वत, पहाड़ में 

कलकल करती झरने में

और हो कण-कण में 

जहाँ प्राण शेष है

अभी भी 

हाँ ! अभी भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract